19.3.21

जल्दी आइए ओर जानिए खुशखबरी 👇👇👇 बिहार बोर्ड निर्देशानुसार इंटर के परिणामो को लेकर इस तिथि को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

Authors- PRANAV KUMAR CHOURASIYA

Updated - 20 March, 2021 11:36 AM

परिणाम आने से पहले ये प्रक्रिया जरूर जाने ,जो आदेश बोर्ड के द्वारा जाड़ी की गई है -

रिजल्‍ट जारी करने से पहले बोर्ड ने परीक्षा में पूछे गए मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है। Answer-key पर आए ऑब्जेक्शन पर विचार चल रहा है और रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने की उम्‍मीद है। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।  

 के बाद कला, विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन भी होगा। तत्पश्चात्  मेरिट तैयार होगी


पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। ऐसे में board   के निरदेशानुसार बताया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऐसे में जारी कर सकती है l 

 इस तारीख को आने की संभावना बताइ गई है 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म होने वाला है , सूत्रों के अनुसार पता चला है 26 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना है 

तो दोस्तों हमें कॉमेंट और फॉलो जरूर करें और हमें यह जरूर बताएं की आर्टिकल आपको कैसी लगी 


No comments: