Update on 31.01.2021 👉 Time 08:12 AM
नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए खास टॉपिक लाए हैं जिसमें बताया जाएगा कि इंटरव्यू से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल जो टॉप से टॉप सवाल आते रहते हैं इनमें से कुछ इस प्रकार है ज्यादा जानकारी के लिए हमारे Students articles KTR पर बने रहे 👉👉
IQ लेवल की गहन पड़ताल
सिविल सेवा के साक्षात्कार में पास होने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. UPSC की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुटते हैं. जिसमें कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू का मौका मिलता है.
जवाब: इस पर एक छात्र ने जवाब दिया. यूं तो लोग सोचते हैं पंजाब की लड़कियां ज्यादा लंबी होती हैं. एक रिसर्च में जम्मू-कश्मीर की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी पाई गईं. वहां महिलाएं 154 से.मी. से अधिक लंबी हो सकती हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां भी लंबी बताई गई हैं. इस जवाब से तो वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए.
सवाल 3: उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?
जवाब: श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल 4: ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?
जवाब: नाई.
सवाल 5: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई. चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
दोस्तों , आगे से आने वाले हर आर्टिकल में आप लोग अगर हमारा साथ दें, तो हम इससे भी अच्छे सवाल लाने के प्रयास और हर संभव कोशिश करेंगे | दोस्तों आज के इस दौर में एग्जाम पास होने के बाद भी इंटरव्यू की सबसे बड़ी मार होती है इसमें बहुत सारे छात्र परेशान होकर इंटरव्यू से दुखी होकर वापस घर की ओर चले जाते हैं , इसलिए हमने यह ठाना है कि हर संभव छात्र के और अभिभावक के बच्चों की परेशानियों को दूर करने का समाधान करेंगे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे | आप सभी छात्रों का अगर हमें सपोर्ट करें तो काफी आगे तक हमारे आर्टिकल्स आपको चुनौतियों की सामना का साहस करने का अवसर देंगे और हम आपकी सफलता पर गर्व करेंगे
No comments:
Post a Comment