Education adda blogspot
दोस्तों आप सभी को हमारे ब्लॉग में education or technical se संबंधित नई नई जानकारियां उपलब्ध होगी
3.4.21
Big braking News 👉👉 बहुत ही जल्द जाड़ी की जाएगी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 👇👇👇
19.3.21
जल्दी आइए ओर जानिए खुशखबरी 👇👇👇 बिहार बोर्ड निर्देशानुसार इंटर के परिणामो को लेकर इस तिथि को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा
Authors- PRANAV KUMAR CHOURASIYA
Updated - 20 March, 2021 11:36 AM
परिणाम आने से पहले ये प्रक्रिया जरूर जाने ,जो आदेश बोर्ड के द्वारा जाड़ी की गई है -
रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने परीक्षा में पूछे गए मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है। Answer-key पर आए ऑब्जेक्शन पर विचार चल रहा है और रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
के बाद कला, विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन भी होगा। तत्पश्चात् मेरिट तैयार होगी
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। ऐसे में board के निरदेशानुसार बताया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऐसे में जारी कर सकती है l
इस तारीख को आने की संभावना बताइ गई है
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म होने वाला है , सूत्रों के अनुसार पता चला है 26 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना है
तो दोस्तों हमें कॉमेंट और फॉलो जरूर करें और हमें यह जरूर बताएं की आर्टिकल आपको कैसी लगी
30.1.21
UPSC, IAS, BPSC, BP के सवाल इस तरह इंटरव्यू में सबसे अधिक सवाल आते हैं | जानिए आखिर क्या है सवाल ? 🙏🙏
Update on 31.01.2021 👉 Time 08:12 AM
नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए खास टॉपिक लाए हैं जिसमें बताया जाएगा कि इंटरव्यू से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल जो टॉप से टॉप सवाल आते रहते हैं इनमें से कुछ इस प्रकार है ज्यादा जानकारी के लिए हमारे Students articles KTR पर बने रहे 👉👉
IQ लेवल की गहन पड़ताल
सिविल सेवा के साक्षात्कार में पास होने का कोई शॉर्टकट नहीं हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू की तैयारी भी काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. UPSC की शुरूआती परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुटते हैं. जिसमें कामयाबी के बाद ही इंटरव्यू का मौका मिलता है.
जवाब: इस पर एक छात्र ने जवाब दिया. यूं तो लोग सोचते हैं पंजाब की लड़कियां ज्यादा लंबी होती हैं. एक रिसर्च में जम्मू-कश्मीर की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी पाई गईं. वहां महिलाएं 154 से.मी. से अधिक लंबी हो सकती हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां भी लंबी बताई गई हैं. इस जवाब से तो वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए.
सवाल 3: उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?
जवाब: श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल 4: ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?
जवाब: नाई.
सवाल 5: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई. चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
दोस्तों , आगे से आने वाले हर आर्टिकल में आप लोग अगर हमारा साथ दें, तो हम इससे भी अच्छे सवाल लाने के प्रयास और हर संभव कोशिश करेंगे | दोस्तों आज के इस दौर में एग्जाम पास होने के बाद भी इंटरव्यू की सबसे बड़ी मार होती है इसमें बहुत सारे छात्र परेशान होकर इंटरव्यू से दुखी होकर वापस घर की ओर चले जाते हैं , इसलिए हमने यह ठाना है कि हर संभव छात्र के और अभिभावक के बच्चों की परेशानियों को दूर करने का समाधान करेंगे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे | आप सभी छात्रों का अगर हमें सपोर्ट करें तो काफी आगे तक हमारे आर्टिकल्स आपको चुनौतियों की सामना का साहस करने का अवसर देंगे और हम आपकी सफलता पर गर्व करेंगे
17.1.21
बड़ी खबरे update आ रही है पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णिया के अंतर्गत इस विषय में डायरेक्ट एडमिशन, कहा चले भाई साहब पहले पढ़ तो लीजिए जी हा खास टॉपिक आपके लिए लाए हैं
12.1.21
बिहार आईटीआई काउंसलिंग डेट जाने कब और क्या प्रक्रिया है, घोषित कर दी गई है
नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए आईटीआई के काउंसलिंग के बारे में जानकारियां लाया हूं जितने छात्र छात्राएं आईटीआई के exam preparation kiye है उनके यह सूचना खास है
आपका प्यारा दोस्त प्रणव कुमार चौरसिया
बिहार आईटीआई काउंसलिंग
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) के द्वारा बहुत जल्द बिहार ITI कॉउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। Bihar ITI Counselling 2020 के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जिनका नाम मेरिट लिस्ट में दर्शाया जायेगा। सभी उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग के लिए सूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होने और मेरिट सूची में सूचीबद्ध होने से प्रवेश और सीट एलॉटमेंट की पुष्टि नहीं होगी। सीट एलॉटमेंट की पुष्टि केवल तभी की जाएगी जब उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होंगे और सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। बिहार आईटीआई काउंसलिंग से संबंधित सभी सूचना प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Update
13 January 2021
January 2021
बिहार आईटीआई काउंसलिंग -
Bihar ITI Counselling 2020 की जो counsellingg होने वाली है वह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को बता दे की कॉउंसलिंग के लिए कोई शारीरिक परामर्श आयोजित नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा । राज्य के विभिन्न आईटीआई में प्रवेश के लिए होने वाली इस काउंसलिंग में विभिन्न चरण शामिल होंगे। बिहार आईटीआई 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के लिए कॉउंसलिंग को 1st ,2nd ,3rd राउंड में आयोजित किया जायेगा सभी परीक्षार्थियों को कॉउंसलिंग के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है। (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट में Bihar ITI Counselling के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, 15 जनवरी 2021 से काउंसलिंग प्रक्रिया आवेदन प्रारंभ होगी ।
BOARD बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड BCECEB परीक्षा की तिथि 4 दिसम्बर 2020 परीक्षा का नाम Bihar ITICAT 2020 लेख प्रकार ITI Counselling 2020 परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग की तिथि 15 january 2021 कॉउंसलिंग का प्रकार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट
Bihar ITICAT COUNSELLING SCHEDULE
आयोजन |
तारीख |
सीट आवंटन और विकल्प भरने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की डेट |
15 January 2021 |
सीट अलॉटमेंट, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम
डेट |
15-24 January 2021 |
पहले चरण की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करने की तिथि |
29 January 2021 |
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड (पहला चरण) |
29.01 – 05.02.2021 |
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश (पहला चरण) |
30.01.2021-05.02.2021 |
2.1.21
Purnia university purnia, लो आ गया स्पॉट एडमिशन का डेट जल्दी से देखो यार
27.12.20
बिहार पॉलिटेक्निक 2020 में गवर्नमेंट कॉलेज एवं टोटल सीटें
Government college list
1.
नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज , पटना - 13
2
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज,पटना -7
3
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज,मुजफ्फरपुर
4
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, भागलपुर
5
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,सहरसा
6
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,गया
7
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज,दरभंगा
👇👇👇
8
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,बरौनी
9
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज , पूर्णिया
10
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, छपरा
11
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज,गोपालगंज
12
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,कटिहार
13
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज,वैशाली
14
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,लखीसराय
15
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,डिहरी -ऑन -सोन
16
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,नालंदा
17
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,शिवहर
18
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज , मोतिहारी
19
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,मधुबनी
20
के. बी. पॉलिटेकनिक संसथान कॉलेज ,सीतामढ़ी
21
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,कैमूर
22
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,जमुई
23
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,टेकरी , गया
24
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,शेखपुरा
25
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,मुंगेर
26
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,राघोपुर ,सुपौल
27
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,बक्सर
28
बी.के.एन. एस.जी.पॉलिटेकनिक कॉलेज, गोपालगंज
29
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,वेस्ट चम्पारण
30
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,किशनगंज
31
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,सीतामढ़ी
32
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,अररिया
33
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,नवादा
34
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज , सिवान
35
राजकीय महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज ,पटना-14
36
राजकीय महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज ,मुजफ्फरपुर
37
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज ,बांका
38
राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज , मधेपुरा
39
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज समस्तीपुर
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि बिहार में पॉलिटेक्निक कॉलेज में टोटल कितनी सीटें हैं-
Total seat - 10035
सैनिक कोटा- 175
Other- 498
Total - 10708
दोस्तों बिहार पॉलिटेक्निक ने जिनका भी 10,500 है, हमें पूरी उम्मीद है कि उनका नाम counselling चाहिए आप counselling जरूर करें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏