3.4.21

Big braking News 👉👉 बहुत ही जल्द जाड़ी की जाएगी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 👇👇👇

Updated on 13:48, dated - 03-04-2021
Chiep Administration- PRANAV KUMAR CHOURASIYA
Contect number -7856834958
   Good afternoon  all Guy's 🙏🙏✍️🙏
    आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी सूचना ला रहे है जो खासकर ये सूचना जानने के लिए मैट्रिक के अभ्यर्थी को बहुत ही खुशी मिलेंगे की बहुत ही जल्द मैट्रिक की परिणाम घोषित किए जाएंगे 
Latest news
 बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणाम को जारी करने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। टॉपर्स वैरिफिकेशन का काम भी पूरा हो गया है। state verification होने के बाद सभी छात्र वापस घर आ गए हैं।

कटिहार ,articles.. BIG BREAKING,BSEB, Bihar board Matric (10th) result 2021 date and time:  सूबे के करीब 17 लाख परीक्षार्थियों को जिसका इंतजार था, वह घड़ी अब आ ही गई है। तात्पर्य यह कि मैट्रिक रिजल्ट 2021 को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन और अंक फीड करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम टाॅपर्स वैरिफिकेशन का था। बोर्ड सूत्रों की मानें तो यह काम भी पूरा कर लिया गया है। अब केवल आधिकारिक रूप से इसकी औचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसके बाद एक दिन पूर्व सूचना देकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे इसका समय करीब आता जा रहा है परीक्षार्थियों की धड़कनें तेजी से बढ़ रही हैं। 

इस तरह से मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को जारी करने से पहले का एक महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है। अब केवल परिणाम ही जारी किए जाएंगे। वैसे अभी तक इस बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिली है कि इस बार स्टेट के टॉप 5 की सूची जारी होगी या टॉप 10 की। इंटरमीडिए परीक्षा परिणाम 2021 के दौरान टॉप 5 की सूची जारी की गई थी। इस परिणाम को जारी करते समय ही बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह संकेत दिया था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। इस तरह से भी देखा जाए तो सभी चीजें मिल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थी अपनी नजर हमारे आर्टिकल्स  के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते हैं , ज्यादा सूचना पाने के लिए हमारे blogger articles  को Follow करते रहे |
Updated on 13:48, dated - 03-04-2021
Chiep Administration- PRANAV KUMAR CHOURASIYA
Contect number -7856834958